Tuesday, 29 November 2016
Wednesday, 23 November 2016
Sunday, 20 November 2016
Thursday, 27 October 2016
अदिति राव बनेंगी 'पद्मावती' में रणवीर सिंह की सबसे लवली वाईफ !
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' सुर्खियों में है। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके चहेते ऐक्टर रणवीर सिंह जहां दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि शाहिद कपूर चितौड़गढ़ के महाराजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे।
काफी दिनों से यह सवाल उठ रहा था कि आखिर इस फिल्म में अलाउद्दीन की पत्नी का किरदार कौन निभाएगा। अब खबर है कि अदिति फिल्म में खिलजी की सबसे प्यारी पत्नी कमला देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस किरदार को लेकर भंसाली और अदिति के बीच कई दौर की मीटिंग्स हुई। इस किरदार के लिए भंसाली की नजर 4 ऐक्ट्रेसेज पर थी, मगर अंतत: उन्होंने अदिति को ही इस रोल के लिए चुना। इन दिनों फिल्म की सेट डिजाइनिंग और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम फाइनल किया जा रहा है और संभवत: नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस बीच खबर यह भी है कि इस फिल्म के एक गाने में दीपिका पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य घूमर भी करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह इन दिनों खास ट्रेनिंग ले रही हैं। हालांकि, इस गाने में रणवीर या शाहिद उनके साथ नजर नहीं आएंगे। अदिति ने हाल ही में मणिरत्नम की एक रोमांटिक तमिल फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें वह एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं, जिसे एक पायलट से प्यार हो जाता है।
For More News And Entertainment
काफी दिनों से यह सवाल उठ रहा था कि आखिर इस फिल्म में अलाउद्दीन की पत्नी का किरदार कौन निभाएगा। अब खबर है कि अदिति फिल्म में खिलजी की सबसे प्यारी पत्नी कमला देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, इस किरदार को लेकर भंसाली और अदिति के बीच कई दौर की मीटिंग्स हुई। इस किरदार के लिए भंसाली की नजर 4 ऐक्ट्रेसेज पर थी, मगर अंतत: उन्होंने अदिति को ही इस रोल के लिए चुना। इन दिनों फिल्म की सेट डिजाइनिंग और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम फाइनल किया जा रहा है और संभवत: नवंबर के अंत में या दिसंबर की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस बीच खबर यह भी है कि इस फिल्म के एक गाने में दीपिका पारंपरिक राजस्थानी लोकनृत्य घूमर भी करती नजर आएंगी, जिसके लिए वह इन दिनों खास ट्रेनिंग ले रही हैं। हालांकि, इस गाने में रणवीर या शाहिद उनके साथ नजर नहीं आएंगे। अदिति ने हाल ही में मणिरत्नम की एक रोमांटिक तमिल फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें वह एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं, जिसे एक पायलट से प्यार हो जाता है।
For More News And Entertainment
Twitter
Blog
Youtube
Google+
Monday, 24 October 2016
Thursday, 29 September 2016
John Abraham posted first poster of Force 2 movie on his twitter account
Very handsome hunk John Abraham's
upcoming flick 'Force 2.' All set to win over hearts yet again. John Abraham posted poster of Force 2 movie on his
twitter account. Poster is looking so amazing. This movie will release in 18 November
2016. It is the Abhinay Deo’s
directed action thriller.
FOR MORE UPDATE NEWS CLICK HERE
Twitter
Blog
Youtube
Google+
Wednesday, 28 September 2016
Ajay Devgn With Daughter Nysa Devgn Full Speech | promote Smile Foundation
First time Ajay Devgn With Daughter Nysa Devgn first appearance
सोनाक्षी इस द्वीप देश के समुद्री बीचों का भरपूर लुत्फ ले रही हैं (तस्वीर देखे)
अपनी फिल्म अकीरा में पसीना बहाने के बाद अब बॉलीवुड की 'रज्जो' यानी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों आराम के मूड में हैं और इसके लिए वह सेशेल्स गई हुई हैं. सोनाक्षी इस द्वीप देश के समुद्री बीचों का भरपूर लुत्फ ले रही हैं. सोनाक्षी ने अपने इस मस्ती भरे एहसास को कैमरे मे कैद कर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर की है। ग
रविवार 25 सितंबर को उन्होंने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि वह साफ नीले समुद्र में जाने का और इंतजार नहीं कर सकतीं.
For More updates news click on this link
Twitter
Blog
Youtube
Tuesday, 27 September 2016
अभिनेत्री लिसा हेडन ने घोषणा की है कि वह जल्द ही शादी करने जा रही है
अभिनेत्री लिसा हेडन ने घोषणा की है कि वह जल्द ही शादी करने जा रही है। इस घोषणा को भी उनहोने रानी के स्टाईमल में पेस किया। लिसा ने उनके प्रेमी के साथ एक तस्वीर उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट में यह खबर पोस्ट की है। इस तस्वीर मे लीसा डिनो को किस कर रही हैं।
For more news and entertainment
For more news and entertainment
Twitter
Blog
Youtube
Thursday, 22 September 2016
Kriti Sanon at Fashion Show
Kriti Sanon at Fashion Show
For More Bollywood news, Picture and video click here
Twitter
Blog
Youtube
Wednesday, 21 September 2016
Tuesday, 20 September 2016
Big B is very happy for Success of "PINK' movie
मेगा फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पिंक’ लोगो को खूब पसंद आ रही है । दो दिन में ही फिल्म ने दमदार कमाई की है। ईस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर अमिताभ बच्चन ने एक लायर का किरदार अदा किया है। फिल्म की सफलता से बिग बी काफी खुश हैं। बच्चन इस फिल्म की सफलता ईस फिल्म की विषयवस्तू को मानते है।
अमिताभ ने कहा, ‘फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से मैं बहुत खुश हूं। इस फिल्म का अभिन्न हिस्सा बन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। और आगे भी एैसी ही फिल्मे करुगा जिससे समाज मे जागरुकता बढे ’
बच्चन ने आगे कहा, ‘यह फिल्म महिलाओं के प्रति पुरुषों की सोच का दर्शाते हुए संदेश देती है कि अब पुरुषों को बदलना होगा। महिलाओ को हर क्षेत्र में समान दर्जा मिलना चहिये। पुरुषो को महिलाओं के प्रती सम्मान और आदर का भाव रखना चाहिये।
for more updates news and video
youtube
twitter
blog
अमिताभ ने कहा, ‘फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से मैं बहुत खुश हूं। इस फिल्म का अभिन्न हिस्सा बन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। और आगे भी एैसी ही फिल्मे करुगा जिससे समाज मे जागरुकता बढे ’
बच्चन ने आगे कहा, ‘यह फिल्म महिलाओं के प्रति पुरुषों की सोच का दर्शाते हुए संदेश देती है कि अब पुरुषों को बदलना होगा। महिलाओ को हर क्षेत्र में समान दर्जा मिलना चहिये। पुरुषो को महिलाओं के प्रती सम्मान और आदर का भाव रखना चाहिये।
for more updates news and video
youtube
blog
Monday, 19 September 2016
New Revealing Between Kangana Ranaut and Hrithik Roshan's case
रितिक रोशन और कंगना रनौत के मामले मे नया खुलासा
हाल ही में रितिक रोशन और कंगना रनौत के बीच जो वाक युद्ध छिडा था उससे तो हर कोई वाकिफ है। मिडिया में यह खबर जोरो शोरो पर था लेकिन कुछ समय से ये दोनो स्टार ईस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए थे। लकिन अब कंगना ने कुछ नये खुलासे कर लोगो को चौका दिया है
इस बार उन्होंने खुलकर रितिक का नाम नहीं लिया। कंगना ने बताया, 'विवाद के दौरान अचानक मेरे ऊपर इस लड़ाई को आगे ले जाने का फेमिनिस्ट प्रेशर भी आ गया था। मुझसे ऐसी दुखभरी कहानी सुनाने को कहा गया, जिससे लोगों की मेरे प्रति हमदर्दी जाहिर हो, लेकिन मेरे पास ऐसी कोई स्टोरी नहीं थी।'
कंगना ने कहा कि अगर यही फेमिनिज्म है, तो फिर मैं फेमिनिस्ट नहीं हूं। अगर फेमिनिज्म मुझे पुरुष को 'न' कहने की इजाजत नहीं देता है और सिर्फ विशेषाधिकार की बात करता है, तो मैं फेमिनिस्ट नहीं हूं। मुसीबतों से लड़ने में मैं खुद सक्षम थी।'
कंगना ने आगे कहा 'मैंने हाल ही में जिस घटना का सामना किया, वह मेरे अतीत की घटनाओं से अलग थी। इस बार मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चला, मुझे शर्मसार कराने की कोशिश की गई, मुझे बेईज्जत करने की हर सम्भव कोशिस की गयी। लेकिन मेरे खिलाफ कोई केस नहीं किया गया।'
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना नेे कहा था की उन्हें रितिक ने 'आशिकी 3' से बाहर कराया था। मुझे नहीं पता कि सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकतें क्यों करते हैं। मेरे लिए वह चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती।' उनके इस बयान पर रितिक ने ट्वीट किया था, 'जिस भी महिला के साथ मीडिया ने मेरा नाम जोड़ा, उससे ज्यादा अफेयर का चांस तो मेरे पोप डेन के साथ हैं।' रितिक ने कंगना के इसी बयान पर उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था। इसके जवाब में कंगना ने भी रितिक को 21 पेज का नोटिस भेजा दिया था
for more updates
youtube -
Blog -
http://tbrijesh400.blogspot.in/
Ajay Devgan's intimates scenes with Erika Kaar in "Shivaay"
अजय और एरिका के बीच हाट रोमंास
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसके बाद रिलीज़ हुआ फिल्म का टाइटल ट्रैक 'बोलो हर हर हर' गाने को भी यू ट्यूब पे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में सायेशा सहगल और पोलैंड की ऐक्ट्रेस एरिका कार तथा ब्रिटिश चाइल्ड स्टार आमिगेल ईम्स भी दिखेंगी।
इस फिल्म का नया गाना 'दरखास्त' है जिसमे आपको अजय और एरिका के बीच हाट रोमंास भी देखने को मिलेगा। । इस कपल्स के रोमांस के साथ साथ इन दोनो का इंटीमेट सीन भी देखने को मिलेगा जो हिमालय की खुुबसूरत वादियो में शूट किया गया है।
ईस फिल्म और इस फिल्म के माने में कितना दम है ये तो 22 सितंबर को रिलीज़ के बाद ही पता चल सकेगा। म्यूज़िक लिरिसिस्ट सईद कादरी और म्यूज़िक कम्पोज़र मिथुन के लिए यकीनन एक बड़ा टास्क है। क्योंकि अजय ने म्यूज़िक टीम को पहले ही चेतावनी दी है की इस फिल्म के म्यूजिक और गाने के एक-एक शब्दो को बारीकी से जाच पडताल करके किया जाय ताकी गाने की क्वालिटी को अच्छा से अच्छा किया जा सके । क्योंकि 'दरखास्त' केवल एक गाना नहीं, बल्कि कहानी को आगे ले जाना वाला फिल्म का एक अहम हिस्सा होगा। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होनेवाली है।
Sunday, 18 September 2016
Thursday, 15 September 2016
Tuesday, 13 September 2016
Ajay Devgan at Trailer launch of 'Parched' | Radhika Apte | Surveen Chaw...
'Parched' is Heart Touching movie please must watch this event
Friday, 2 September 2016
Monday, 29 August 2016
Saturday, 20 August 2016
Friday, 19 August 2016
Wednesday, 17 August 2016
Friday, 12 August 2016
Monday, 25 July 2016
Saturday, 4 June 2016
Friday, 3 June 2016
Wednesday, 1 June 2016
Wednesday, 24 February 2016
Tuesday, 23 February 2016
Monday, 22 February 2016
Friday, 19 February 2016
Tuesday, 16 February 2016
Thursday, 11 February 2016
Wednesday, 10 February 2016
Tuesday, 9 February 2016
Tuesday, 2 February 2016
Sunday, 31 January 2016
Thursday, 28 January 2016
Wednesday, 27 January 2016
Monday, 25 January 2016
Thursday, 21 January 2016
Wednesday, 20 January 2016
Tuesday, 19 January 2016
Monday, 18 January 2016
Sunday, 17 January 2016
Saturday, 16 January 2016
Thursday, 14 January 2016
Wednesday, 13 January 2016
Tuesday, 12 January 2016
Sunday, 10 January 2016
Friday, 8 January 2016
Thursday, 7 January 2016
Tuesday, 5 January 2016
Subscribe to:
Comments (Atom)














